Fake Medicines Flood Indian Pharmaceutical Market: A Major Public Health Concern

फार्मास्यूटिकल मार्केट में नकली दवाइयों की भरमार

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार, दुनिया की 35 प्रतिशत नकली दवाइयाँ भारत से जाती हैं। भारत का लगभग 4000 करोड़ रुपये का नकली दवा बाजार है। देश में बिकने वाली लगभग 20 प्रतिशत दवाइयाँ नकली होती हैं। खासकर सरदर्द और जुकाम की दवाइयाँ ज़्यादातर नकली या घटिया क्वालिटी की होती हैं।

फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक –

राज्य की फार्मा मार्केट में 10% से ज़्यादा नकली दवाइयाँ पाई गई हैं।

38% दवाइयाँ मानकों पर खरी नहीं उतरतीं और उनका असर कम होता है।


स्वास्थ्य मंत्रालय के आदेश पर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल्स द्वारा किए गए सर्वे में पाया गया कि सरकारी अस्पतालों में मिलने वाली दवाइयों की क्वालिटी बाज़ार की दवाओं से भी खराब है।

नई दिल्ली:

आज के समय में सांस लेने की हवा प्रदूषित है, पानी खराब है और खाने की ज़्यादातर चीज़ों में केमिकल मिले हैं। हमारी जीवनशैली भी बिगड़ रही है। ऐसे में बीमार होना आम बात है। बीमार होने पर कोई खुद से दवा खा लेता है और कोई डॉक्टर की सलाह से। हमें लगता है कि दवा खाने से हम ठीक हो जाएंगे। लेकिन अगर वही दवा नकली हो या टेस्ट में फेल हो जाए, तो चिंता होना स्वाभाविक है।

देश की सबसे बड़ी दवा नियामक संस्था सेंट्रल ड्रग्स स्टैंडर्ड कंट्रोल ऑर्गेनाइजेशन (CDSCO) ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की। इसमें बताया गया कि CDSCO ने 53 दवाइयों की क्वालिटी टेस्टिंग की। इनमें से 48 दवाइयों की लिस्ट जारी की गई और 5 दवाओं को बाहर कर दिया गया, क्योंकि उनकी कंपनियों ने कहा कि उनके नाम पर नकली दवाइयाँ बेची जा रही हैं।

रिपोर्ट में यह साफ किया गया कि हर बैच फेल नहीं है, बल्कि कुछ खास बैच ही घटिया क्वालिटी के मिले हैं। फिर भी यह स्थिति बेहद चिंताजनक है।

कौन-सी दवाएँ फेल हुईं?

पैरासिटामोल, विटामिन्स, शुगर और ब्लड प्रेशर की दवाएँ

एंटीबायोटिक्स

कैल्शियम और विटामिन D3 सप्लीमेंट्स

एंटी-डायबिटिक और हाई BP की गोलियाँ

CDSCO ने जिन दवाओं पर रोक लगाई

क्लोनाज़ेपाम (Clonazepam) – दौरे और चिंता की दवा

डाइक्लोफेनैक (Diclofenac) – दर्द निवारक

एंब्रोक्सोल (Ambroxol) – सांस की बीमारियों के लिए

फ्लुकोनाज़ोल (Fluconazole) – एंटी फंगल

कुछ मल्टीविटामिन और कैल्शियम टैबलेट्स


ये दवाएँ बड़ी कंपनियों की भी हैं, जैसे –

Hetero Drugs

Alkem Laboratories

Hindustan Antibiotics Limited (HAL)

Karnataka Antibiotics & Pharmaceuticals Limited

कौन-सी कंपनियों की दवाएँ लिस्ट में हैं?

Clavam 625 (Alkem Health Science’s, साउथ सिक्किम) – बैच नंबर 23443940 नकली मिला।

Shelcal (कैल्शियम + विटामिन D, Pure & Cure Healthcare, हरिद्वार) – एक बैच घटिया पाया गया।

Pan D (Antacid, Alkem Health Science’s) – एक बैच नकली।

Paracetamol (KAPL) – एक बैच रिपोर्ट में शामिल।

Cepodem XP 50 (Hetero Labs, हैदराबाद) – बच्चों के गंभीर इंफेक्शन की दवा, नकली पाई गई।

Telmisartan (BP की दवा, Life Max Cancer Laboratories, हरिद्वार) – कई बैच फेल।

Metronidazole (पेट के इंफेक्शन की दवा, Hindustan Antibiotics Limited) – एक बैच घटिया पाया गया।

कहाँ हुई टेस्टिंग?

इन दवाओं को कोलकाता, मुंबई, चंडीगढ़ और गुवाहाटी की लैब्स में टेस्ट किया गया।

Neeraj Tiwari

Hey 👋 Neeraj Tiwari is professional writers author and blogger. He writes for social awakening.

Post a Comment

Previous Post Next Post